लखनऊ । किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के 120वें स्थापना दिवस के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मानिंद्र अग्रवाल का स्वागत डीन प्रो. अमिता जैन ने किया।प्रो. मानिंद्र अग्रवाल ने अपने भाषण में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के प्रभाव पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि एआई से रोबोटिक्स और विश्लेषण के क्षेत्र में बड़े बदलाव आएंगे। उन्होंने बताया कि एआई की मदद से रोबोट के माध्यम से जटिल सर्जरी की जा सकती है, और जांच रिपोर्टों में भी तकनीकी नवाचार अहम भूमिका निभाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि जटिल परिस्थितियों में निर्णय लेने के मामले में मानव का कोई विकल्प नहीं हो सकता है।इसके साथ ही, उन्होंने आईआईटी कानपुर और केजीएमयू के बीच चल रहे अनुसंधान कार्यों की भी जानकारी दी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रो. अग्रवाल को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि केजीएमयू में प्रदेश का पहला "एपेक्स सेंटर फॉर वूमेन एंड चाइल्ड केयर" स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इसके अलावा, टेलीमेडिसिन सेंटर की शुरुआत को भी मंजूरी मिल चुकी है।
केजीएमयू में पिछले एक साल में 22 लाख से अधिक मरीजों का इलाज किया गया। इनमें 19 लाख ओपीडी मरीज थे, और करीब 1.5 लाख मरीजों को भर्ती किया गया। संस्थान में एक लाख से अधिक ऑपरेशन किए गए और 90 हजार मरीजों को ट्रॉमा सेंटर में इलाज मिला। सरकारी योजनाओं के तहत 30 हजार मरीजों को मुफ्त इलाज प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान रिटायर होने वाले शिक्षकों और उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छात्रों के साथ फोटो खिंचवाकर उन्हें प्रोत्साहित किया। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह और आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मानिंद्र अग्रवाल भी उपस्थित रहे।