पांच मंजिला इमारत धड़ाम, कई लोगों के दबे होने की सूचना



मोहाली (डेस्क) - पंजाब के मोहाली के सोहाना सैनी बाग के पास आज (शनिवार) शाम को बड़ा हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि सोहाना सैनी बाग के पास 6 मंजिला एक बिल्डिंग गिर गई। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। लोगों को बचाने का काम चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार इमारत के साथ दूसरी इमारत की बेसमेंट का काम चल रहा था। बेसमेंट के लिए खुदाई की गई थी। खुदाई किए जाने की वजह से इमारत की नींव हिल गई, जिससे बिल्डिंग भरभराकर गिर गई।

बिल्डिंग में पहली और दूसरी फ्लोर पर पीजी था और तीसरी फ्लोर पर जिम चलाया जा रहा था। बिल्डिंग रेसिडेंशियल बताई जा रही है। रेसिडेंशियल में अवैध रूप से जिम और पीजी का काम चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त जिम खुला हुआ था। इसमें कई लोग एक्सरसाइज कर रहे थे। मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस भी बुलाई गई है। किसी के मलबे में से निकलने पर तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया जाएगा।

प्रशासन ने मौके पर डॉक्टरों की एक टीम भी तैनात की हुई है।