चैंपियंस ट्रॉफी : दुबई में होंगे भारत के मैच, सेमीफाइनल और फाइनल के लिए है अलग व्यवस्था



लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क)। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तस्वीर साफ हो गई है। आठ टीमों के साथ खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के 5 मैच पाकिस्तान में जबकि 10 मैच UAE में होंगे। टीम इंडिया भी अपने सभी मैच UAE में ही खेलेगी।

वहीं, अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब होती है तो भी वह अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में ही खेलेगी।

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरुआत में फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी। ICC ने गुरुवार (19 दिसंबर) को ही चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर कहा था कि अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा। साथ में यह भी कहा गया है कि 2028 तक भारत-पाकिस्तान में होने वाले सभी ICC टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत ही होंगे। आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2028 की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है, इसमें भी हाइब्रिड मॉडल लागू रहेगा।