नई दिल्ली(डेस्क) - केंद्र में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आज पहले रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले का आयोजन देश भर के 45 स्थानों पर किया गया है।
‘रोजगार मेला' के तहत करीब 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के युवाओं के सामर्थ्य और प्रतिभा का भरपूर उपयोग उनकी सरकार की प्राथमिकता है। केंद्र सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार देने के लिए रोजगार मेले की शुरुआत 22 अक्टूबर 2022 को की गई थी। युवाओं को गृह मंत्रालय, डाक विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, वित्तीय सेवा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग सहित केंद्रीय विभागों में नौकरियां दी गई हैं।
इस दौरान अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की सभी नीतियां बनाते समय युवाओं का विशेष ध्यान रखा जाता है। पिछले एक दशक की सभी योजनाएं (आत्मनिर्भर भारत अभियान, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया, स्टैंडअप इंडिया आदि युवाओं को केंद्र में रखकर बनाई गई हैं।