नई दिल्ली(डेस्क) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी आज बुधवार को देश की पहली नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया। इस योजना से मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के लोगों की पेयजल समस्या दूर होगी। साथ ही सिंचाई के लिए भी जल की उपलब्धता होगी। किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिलेगा और शहरों में पेयजल भी उपलब्ध कराया जा सकेगा।
केन-बेतवा रिवर लिंकिंग प्रोजेक्ट के जरिए देश में पहली रिवर लिंकिंग परियोजना शुरू हुई है। अस्सी के दशक में इस परियोजना का प्रस्ताव सामने आया था, जिस पर अब अमल होने जा रहा है। इसके तहत केन नदी के अतिरिक्त पानी को बेतवा नदी तक ले जाने के लिए एक नहर बनाई जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार केन-बेतवा परियोजना से सालाना 10.62 लाख हेक्टेयर इलाके को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। 62 लाख लोगों को पीने का साफ़ पानी मिलेगा। इसके अलावा 103 मेगावॉट हाइड्रोपावर और 27 मेगावॉट सोलर पावर इससे पैदा करने की योजना है। इस प्रोजेक्ट पर 44,605 करोड़ रुपये लागत आने की संभावना है।