कजाकिस्तान में यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त, 72 लोगों को ले जा रहा प्‍लेन जमीन से टकराया



लखनऊ(अंतर्राष्ट्रीय डेस्क) - कजाकिस्तान के अकातू के पास एक विमान हादसे का शिकार हो गया। अजरबैजान एयरलाइंस के इस विमान में मृतकों की सही संख्या अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन 28 लोगों के जीवित बचे होने की खबर है।  हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। यह हादसा कजाकिस्तान के एक क्षेत्र में हुआ, जहां विमान ने बाकू से उड़ान भरी थी।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें प्लेन तेजी से नीचे आते और जमीन से टकराने के बाद भयंकर आग का गोला उठते दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि विमान हादसे की जगह पर आग को काबू पाने के लिए अग्निशमन की टीम को तैनात किया गया है। फिलहाल, पीड़ितों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। घटना के बाद कजाकिस्तान और अजरबैजान के अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है।