उत्तराखंड : अल्मोड़ा से हल्द्वानी आ रही रोडवेज बस भीमताल में खाई में गिरी



देहरादून(डेस्क) - उत्तराखंड के भीमताल में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां रोडवेज की एक बस गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से 25 लोगों के घायल होने की सूचना हैं। जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। घायलों को रस्सी और कंधों पर रखकर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सड़क पर लाया गया। यहां सड़क से सीएचसी भीमताल ले जाया गया है। SDRF की 02 रेस्क्यू टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, रोडवेज बस भीमताल से हल्द्वानी की ओर जा रही थी। अल्मोड़ा के पास चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे।