PM मोदी 13 जनवरी को जाएंगे कश्मीर, सोनमर्ग टनल का करेंगे उद्घाटन



नई दिल्ली - जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सोनमर्ग को अब सर्दियों में भी घाटी से जुड़ा रहने का नया लाभ मिलेगा, क्योंकि 13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेड-मोड़ टनल का उद्घाटन करेंगे। इस टनल के खुलने से, सोनमर्ग सर्दियों में बर्फबारी के बावजूद वर्षभर पर्यटकों के लिए खुले रहेगा, जिससे पर्यटन को एक नया दिशा मिलेगी।

सोनमर्ग सुरंग परियोजना एक अहम इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट है. इस पर 2700 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत आई है। उद्घाटन के बाद इस टनल से होने वाले कई  वाले कई फायदे खुद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गिनाए हैं, जिसकी पीएम मोदी ने सराहना भी की है।

इस टनल के खुलने से, सोनमर्ग सर्दियों में बर्फबारी के बावजूद वर्षभर पर्यटकों के लिए खुले रहेगा, जिससे पर्यटन को एक नया दिशा मिलेगी। अब तक, भारी बर्फबारी के कारण सोनमर्ग का रास्ता सर्दियों में बंद हो जाता था, जिससे स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन इस टनल के खुलने से, यह समस्या अब हल हो जाएगी।