लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है । हादसा अयोध्या रोड स्थित रिंग रोड पर हुआ है। हादसे में कई लोग घायल हो गए। मौके पर बीबीडी थाने से पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। टक्कर के बाद दोनों कारों के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल में जुटी है।
घायलों का लोहिया अस्पताल में इलाज जारी है। एक दो की हालत गंभीर है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है। हादसे के बाद ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाड़ियों को रास्ते से हटाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया गया, क्योंकि हादसे के बाद काफी जाम लग गया था।