गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत 4 फरवरी तक रद्द



लखनऊ: रेलवे ने महाकुंभ में मौनी अमावस्या और वसंत पंचमी के स्नान के दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए कई गाड़ियों के संचालन में बदलाव किया है। इसके तहत गोरखपुर से प्रयागराज तक चलने वाली 22549/22550 वंदे भारत एक्सप्रेस भी 27 जनवरी से चार फरवरी तक लखनऊ तक ही चलेगी। यह ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज तक रद्द रहेगी।

यह ट्रेन लखनऊ और प्रयागराज के बीच रद्द रहेगी। उधर, सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि 12275 प्रयागराज नई दिल्ली एक्सप्रेस 28, 30, 31 जनवरी और 2, 4 फरवरी को सूबेदारगंज तक ही चलेगी, जबकि 12276 नई दिल्ली प्रयागराज 27, 28, 29 जनवरी और 1 और 3 फरवरी को सूबेदारगंज तक ही चलेगी।