ट्रंप ने बांग्लादेश पर अमेरिकी सहायता पर लगाई रोक



नई दिल्ली(डेस्क) - अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर तत्काल रोक लगा दी है, इसे बांग्लादेश की यूनुस सरकार को बड़ा झटका माना जा रहा है।  संयुक्त राज्य अमेरिका की दाता एजेंसी यूएसएआईडी (USAID) ने बांग्लादेश में अनुबंधों, कार्य आदेशों, अनुदानों, सहकारी समझौतों या अन्य सहायता या खरीद उपकरणों के तहत किसी भी कार्य को तत्काल बंद या निलंबित करने की घोषणा की है। USAID ने पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है, इसमें ट्रंप के हालिया कार्यकारी आदेश का हवाला दिया गया है।

बता दें कि सत्ता संभालने के बाद ट्रंप ने कई देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी है। इससे पहले उन्होंने यूक्रेन की विदेशी सहायता निलंबित की थी।