नई दिल्ली(डेस्क) - दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आते ही आम आदमी पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लग गई है। एक दिन में ही पार्टी के सात विधायकों ने आज इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पांच दिन पहले त्रिलोकपुरी से विधायक रोहित कुमार, महरौली से विधायक नरेश यादव, कस्तूरबानगर से विधायक मदन लाल, पालम से विधायक भावना गौड़ और जनकपुरी से विधायक राजेश ऋषि ने आप से इस्तीफा दे दिया है।
हालांकि, सरकार पर इनके इस्तीफे के बाद भी कोई असर नहीं पड़ेगा। इन सभी ने अपने इस्तीफे में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर बड़े आरोप लगाए हैं। वहीं मिली जानकारी के अनुसार सभी विधायक इस चुनाव में टिकट कटने से भी नाराज चल रहे थे।
विधायक जिन्होंने इस्तीफा दिया :
- भावना गौड़, पालम
- नरेश यादव, महरौली
- राजेश ऋषि, जनकपुरी
- मदन लाल, कस्तूरबा नगर
- रोहित महरौलिया, त्रिलोकपुरी
- बी एस जून, बिज़वासन
- पवन शर्मा, आदर्श नगर