नई दिल्ली(स्पोर्ट्स डेस्क) - विराट कोहली के शानदार शतक ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत दिला दी है। टीम इंडिया ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर सिमट गई वहीं भारत ने ये लक्ष्य 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया।
टीम इंडिया ने बांग्लादेश के बाद पाकिस्तान को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया की जीत में विराट कोहली ने अहम रोल निभाया। उन्होंने वनडे करियर का 51वां शतक जड़ा। भारत 4 अंक लेकर अपने ग्रुप में टॉप पर है। पाकिस्तान की लगातार यह दूसरी हार है। इस हार के बाद पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर हो चुकी है। भारत अपने आखिरी लीग मैच में न्यूजीलैंड से 2 मार्च को भिड़ेगा। इस जीत के साथ भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।