नई दिल्ली(डेस्क) - आईपीएल 2025 को शुरू होने में अब एक महीने से भी कम का वक्त रह गया है। ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2025 के लिए अजिंक्य रहाणे को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर की जगह लेंगे। कोलकाता ने वेंकटेश अय्यर को रहाणे की डिप्टी(उपकप्तान) बनाया है।
बता दें, कोलकाता आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 22 मार्च को ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ करेगी। रहाणे कोलकाता नाइटराइडर्स के 9वें कप्तान होंगे। इससे पहले सौरव गांगुली, ब्रेंडन मैकुलम, गौतम गंभीर, जैक कैलिस, दिनेश कार्तिक, इयोन मोर्गन, श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा इस फ्रेंचाइजी की कमान संभाल चुके हैं।