आधार कार्ड से लिंक होगा मतदाता पहचान पत्र



नई दिल्ली(डेस्क) - पैन कार्ड की तरह अब वोटर आईडी कार्ड को भी आधार कार्ड से लिंक करना होगा। इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है।

चुनाव आयोग ने साफ किया कि इस प्रक्रिया का उद्देश्य निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करना है। मतदाता सूची में गड़बड़ियों को रोकने और एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नेतृत्व में चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने निर्वाचन सदन नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव, विधायी विभाग के सचिव, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव और यूआईडीएआई के सीईओ तथा चुनाव आयोग के तकनीकी विशेषज्ञों के साथ बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ने का काम संविधान के अनुच्छेद 326 के प्रावधानों के अनुसार ही किया जाएगा। कहा गया कि इस संबंध में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण और चुनाव आयोग के तकनीकी विशेषज्ञ जल्द ही आगे की चर्चा करेंगे।