मुंबई के धारावी इलाके में भीषण आग



मुंबई(डेस्क) - मुंबई के धारावी इलाके में आग लगने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि ट्रक में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ था जिसके बाद एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए।

ब्लास्ट की आवाज़ कई किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनी गई, वहीं इसके बाद धारावी में दोनों तरफ कि सड़क बन्द कर ट्रैफिक रोक दिया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की 15 गाड़िया मौजूद हैं एवं आग को काबू करने में जुटी हैं। अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। आग लगने के कारणों का पता भी अब तक नहीं चल पाया है। आसपास के घरों के लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।