नई दिल्ली (डेस्क) - आईपीएल 2025 में अब तक के सबसे रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी ओवर में हरा दिया है।
लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 209 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। उसकी तरफ से निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ को बढ़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की। इसके बाद सिर्फ 7 रन पर 3 विकेट और 65 रन पर 5 विकेट गंवाने वाली दिल्ली ने आशुतोष शर्मा के दम पर जोरदार वापसी की और आखिरी ओवर में सिर्फ 1 विकेट से ये मैच जीत लिया।