आगरा(डेस्क) - आगरा से लखनऊ रवाना होने के दाैरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्टेट प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई। सीएम जीआईसी मैदान पर अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने के मौके पर हुई जनसभा के बाद लखनऊ रवाना होने के लिए खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री योगी के चार्टर्ड विमान बीच में उड़ान भरने के कुछ समय बाद अचानक तकनीकी समस्या उत्पन्न हुई जिसके बाद आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। इसके बाद सीएम योगी दूसरी प्लेन से आगरा से लखनऊ रवाना किए गए।
सीएम की यात्रा के लिए दिल्ली से दूसरा विमान भेजा गया। पूरी सुरक्षा जांच के बाद सीएम योगी दूसरे विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए। विलंब के कारण लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला कार्यक्रम रद्द करना पड़ा।