नई दिल्ली(डेस्क) - भारतीय जनता पार्टी और अन्नाद्रमुक यानी AIADMK आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर लडेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इस बात का ऐलान कर दिया है। इसकी घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता अमित शाह ने एआईएडीएमके नेता ईके पलानीस्वामी के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है। अमित शाह ने ये भी कहा- एनडीए पलानीस्वामी के नेतृत्व में राज्य में चुनाव लड़ेगा।
शाह ने कहा कि यह गठबंधन दोनों दलों के लिए उपयोगी है और हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। मंत्रियों की संख्या और सीटों के बंटवारे का निर्णय उचित समय पर लिया जाएगा। तमिलनाडु में साल 2026 में विधानसभा चुनाव का आयोजन होगा। तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस का गठबंधन है। ऐसे में बीते कई दिनों से भाजपा और AIADMK के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी थी।