लखनऊ(डेस्क) - राम मंदिर ट्रस्ट के पास एक धमकी भरा ईमेल आया है जिसमें राम मंदिर को बम से उड़ाने की बात कही गई है। इसके साथ ही मंदिर की सुरक्षा बढ़ाने की हिदायत भी दी गई है । इसके अलावा उत्तर प्रदेश के कई अन्य जिलों में जिलाधिकारी कार्यालय (डीएम ऑफिस) को भी उड़ाने की धमकी मिली है।
ईमेल मिलने के बाद व्यापक सर्च अभियान चलाया गया था और सतर्कता बढ़ा दी गई थी। हालांकि, सर्च अभियान में कुछ भी नहीं मिला था फिर भी मामले को गंभीरता से लेते हुए राम जन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के द्वारा साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।