बांग्लादेश सीरीज के लिए BCCI ने किया शेड्यूल का ऐलान



मुंबई - भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे का ऐलान हो गया है। यह दौरा इसी साल अगस्त में होगा, जहां कुल मिलाकर 6 मैच खेले जाएंगे।

बांग्लादेश का यह दौरा 17 अगस्त को शुरू होगा और 31 अगस्त तक चलेगा। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी। वनडे सीरीज के तीनों मैच 17, 20 और 23 अगस्त को खेले जाएंगे, जबकि टी-20 इंटरनेशनल मैच 26, 29 और 31 अगस्त को होंगे। यह छह मुकाबले मीरपुर और चट्टोग्राम में खेले जाएंगे।

बता दें कि आईपीएल के खत्म होने के बाद टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगी। टीम इंडिया जून, जुलाई और अगस्त के महीनों में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। यह दौरा भारत के इंग्लैंड के टेस्ट दौरे और घरेलू सत्र के बीच में होगा।