पीएम आवास पर हुई हाई लेवल मीटिंग



  • बैठक में अजीत डोभाल और तीनों सेनाओं के प्रमुख थे मौजूद

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत एक्शन मोड में है। सिंधु जल समझौते स्थगित करने से लेकर भारत की ओर से अब तक कई कड़े फैसले लिए गए हैं। इसी बीच मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई है।

इस अहम बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल शामिल हुए। पीएम आवास पर यह बैठक करीब 45 मिनट चली।

प्रधानमंत्री मोदी ने कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की लगातार दूसरी बैठक बुलाई है। यह वही संस्था है जो देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े अहम निर्णय लेती है। राजनाथ सिंह बीते 12 घंटों में दूसरी बार प्रधानमंत्री से मिल चुके हैं, जो इस बात की पुष्टि करता है कि केंद्र सरकार अब कड़े और निर्णायक कदमों पर विचार कर रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में आतंकियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन और भविष्य की रणनीति तैयार हुई। पीएम मोदी ने पहले ही आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।