नई दिल्ली(डेस्क) - आज शाम ही पाकिस्तान ने सीजफायर पर सहमति जताई थी और अब एक बार फिर भारत के जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और राजस्थान तक कई जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की इस हरकत का भारत की तरफ से जोरदार जवाब दिया जा रहा है।
शनिवार रात क़रीब 11 बजे हुई इस स्पेशल ब्रीफिंग में विक्रम मिसरी ने कहा है कि पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा, "पिछले कुछ दिनों से हो रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था. पिछले कुछ घंटों से पाकिस्तान की तरफ़ से इस समझौते का घोर उल्लंघन हो रहा है। " विदेश सचिव ने कहा कि पिछले कुछ घंटों से इस समझौते का पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है और भारतीय सेना कार्रवाई कर रही है।
इससे पहले भारत पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की पुष्टि विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने की थी।