भारत में फिर दिखे पाकिस्तानी ड्रोन, सेना ने दिया करारा जवाब



जम्मू(डेस्क) - ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है, लेकिन जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में वायुसेना ने एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन को इंटरसेप्ट किया है। भारत की तरफ से इनका जवाब दिया जा रहा है। सेना का कहना है इस बार ड्रोन की संख्या कम थी। हालांकि सेना द्वारा इन को मार गिराया गया है।

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश के नाम संबोधन खत्म होने के कुछ मिनट बाद ही सांबा और कठुआ जिले के सीमांत क्षेत्रों में ड्रोन देखे गए। कुछ जगहों पर लोगों ने एहतियातन स्वैच्छिक ब्लैकआउट कर दिया। सीजफायर के बाद भी जम्मू कश्मीर और पंजाब समेत पूरे सीमावर्ती इलाकों में अभी भी अलर्ट है। सांबा में ब्लैकआउट के बीच भारतीय वायु रक्षा बलों ने पाकिस्तानी ड्रोन को रोका, लाल धारियां दिखीं और विस्फोटों की आवाज़ें सुनी गईं, तो अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते Indigo फ्लाइट दिल्ली डायवर्ट कर दी गयी ।