नई दिल्ली(डेस्क) - त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद में पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। उनका यह दौरा दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक नया अध्याय माना जा रहा है।
इससे पहले, त्रिनिदाद-टोबैगो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द रिपब्लिक ऑफ त्रिनिदाद-टोबैगो’ प्रदान किया। यह पीएम मोदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिला 25वां नागरिक सम्मान है।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पाँच देशों की यात्रा के दूसरे चरण में त्रिनिदाद और टोबैगो की यात्रा पर हैं।