श्री अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या तीन लाख के पार



नई दिल्ली(डेस्क) - 38 दिवसीय वार्षिक श्री अमरनाथ यात्रा, दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले के नुनवान पहलगाम बेस कैंप और मध्य कश्मीर के गांदरबल के बालटाल बेस कैंप के दोहरे मार्गों से शांतिपूर्ण और निर्बाध रूप से चल रही है। यह यात्रा 9 अगस्त को रक्षा बंधन के अवसर पर संपन्न होगी।

अमरनाथ जी यात्रा के पहले 17 दिनों के दौरान, आज शाम तक पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या तीन लाख को पार कर गई है। देश भर के यात्री पवित्र गुफा की ओर जाने वाले बालटाल और पहलगाम के दोहरे मार्गों पर बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के अलावा सभी प्रकार की व्यवस्थाओं और सुविधाओं से संतुष्ट हैं।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन लाख का आंकड़ा पार करने को उन सभी श्रद्धालुओं के लिए एक अत्यंत समृद्ध अनुभव बताया है जो इस पवित्र यात्रा पर निकल रहे हैं और सभी के लिए शांति और सांत्वना की प्रार्थना की है। इस बीच, आज सुबह भगवती नगर जम्मू बेस कैंप से एक सौ 79 वाहनों में सवार चार हजार तीन सौ 88 यात्रियों का 18वां जत्था कश्मीर क्षेत्र में अपने-अपने बेस कैंपों पर पहुंच गया है।

यात्रियों का काफिला श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में तब तक चलता है जब तक वे कश्मीर क्षेत्र में अपने-अपने बेस कैंपों तक सुरक्षित नहीं पहुंच जाते।