- काकोरी सीएचसी पर हुआ कार्यक्रम
लखनऊ, 10 मई 2020 - कोरोना महामारी की रोकथाम में लगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं टीबी विभाग के कर्मचारियों तथा सफाई कर्मियों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(सीएचसी) काकोरी पर आयोजित "कोरोना योद्धा सम्मान समारोह" में मोहनलाल गंज क्षेत्र के सांसद कौशल किशोर एवं काकोरी के ब्लाक प्रमुख कुंवर राम बिलास द्वारा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर संमानित किया गया ।
कौशल किशोर द्वारा सर्वप्रथम सफाई कर्मचारी शिवा एवं करन को सम्मानित किया गया । उसके बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ नरेन्द्र अग्रवाल, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ॰ बी के सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ॰ आर वी सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ॰ यू एस लाल ,अधीक्षक डॉ॰ बृजेश कुमार,डॉ॰ पिनाक त्रिपाठी, डॉ॰ अनिल, विजय कुमार मौर्य, सुजीत कुमार,विजय प्रकाश,सुधीर कुमार अवस्थी,स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शशिभूषण भारती, ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर प्रदुमन कुमार मौर्य, मो.ओसामा,सुमित कुमार,अक्षय कुमार, प्रशान्त चौहान, राम जी वर्मा, फहीम अहमद,तौशीफ खान,रंजीत कुमार,मनीष सिंह, अमित यादव,जन्मेजय सिंह, जय प्रकाश तिवारी, राजकमल,सुरेन्द्र सैनी,राजीव कुमार, विपिन कुमार, पंकज द्विवेदी, पंकज श्रीवास्तव आदि को कोरोना योद्धा के रूप में संमानित किया गया |
साथ ही सांसद ने अतिरिक्त सांसद द्वारा विशेष तौर पर टीबी कर्मचारियों के योगदान की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए एक मिनट तक ताली बजाकर सबका अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले टीबी नियंत्रण कर्मचारी कल्याण समिति के महामंत्री श्री मुकेश सिंह एवं संयुक्त मंत्री श्री विजय कुमार मौर्य की सराहना करते हुए सांसद ने सभी से लाकडाउन एवं सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए पूरी लगन एवं निष्ठा से कार्य करने हेतु प्रेरित किया तथा सभी के हितों की रक्षा के सरकार से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन भी दिया ।
बरतें जरूरी सावधानी –
- साबुन-पानी से बार-बार अच्छी तरह से हाथ धुलें
- बाहर निकलें तो मास्क, गमछा या रूमाल से मुंह ढकें
- सार्वजानिक स्थलों पर दो गज दूर से ही लोगों से मिलें
- नाक, मुंह व आँख को अनावश्यक रूप से छूने से बचें