ख़ुशी फाउंडेशन के तत्वाधान में एवं लखनऊ व्यापर मंडल के सहयोग से किया गया कोरोना वारियर्स का सम्मान



  • ख़ुशी फाउन्डेशन ने पीजीआई कर्मियों को किया सम्मानित
  • पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों को भी किया गया सम्मानित

लखनऊ, 14 जून-2020 । ख़ुशी फाउन्डेशन के तत्वावधान में रविवार को इंदिरानगर में ख़ुशी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया । सम्मानित होने वालों में अपनी जान को जोखिम में डालकर कोरोना संक्रमितों की सेवा में जुटे संजय गाँधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजी आई ), लखनऊ के कर्मचारी, पुलिसकर्मी शामिल रहे । सम्मानित होने वालों में पीजीआई के मीना सिंह , प्रियंका शर्मा , अस्मा बनो ,धीरज कुमार तिवारी अर्चना डब्बेवार , चारुल खरे , व जीतेन्द्र मिश्रा  शामिल रहे ।

इस अवसर पर फाउन्डेशन की ऋचा द्विवेदी ने कहा कि इस आपात  काल में जहाँ हर कोई कोरोना को लेकर भयभीत है वहीँ अपनी जान को जोखिम में डालकर अनवरत सेवा में जुटे स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने का हर किसी का फर्ज बनता है । इसी क्रम में फाउन्डेशन ने इन कर्मचारियों को सम्म्मानित करने का निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि जो कर्मचारी छुट्टी न मिल पाने के कारण आज कार्यक्रम में नहीं आ पाए, उन्हें उचित समय पर प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा । फाउन्डेशन ने इस मुश्किल वक्त में अपना फर्ज निभाने में जुटे पत्रकारों और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित करेगी । कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंशिंग के साथ ही सुरक्षा के अन्य प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया गया ।

कार्यक्रम के आयोजन में यूथ हास्टल एसोसिएशन ऑफ़ इण्डिया –शान-ए-अवध, लखनऊ व्यापार मंडल, फ्रेंड्स इण्डिया, इंस्टिट्यूट ऑफ़ ह्यूमन रिसर्च रिसोर्स एन्ड डेवलपमेंट  , नार्थ इण्डिया जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने भी सहयोग प्रदान किया । इस मौके पर फाउन्डेशन की ऋचा द्विवेदी ,डॉ आशीष  शिवहरे ,विजय के साथ लखनऊ व्यापर मंडल के महामंत्री अमिताभ श्रीवास्तव , युथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (शान-ऐ - अवध इकाई ) से गोपेन्द्र ,पंकज श्रीवास्तव ,भूषण ,आदि भी उपस्थित रहे ।