इस साल घर में मनाया जायेगा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस



लखनऊ, 18 जून 2020 - कोविड-19 के संक्रमण के कारण, प्रति वर्ष आयोजित होने वाला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस साल घरों में ही मनाया जायेगा | इस सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक विजय विश्वास पन्त ने सूबे के सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं |

पत्र के अनुसार- कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष किसी भी प्रकार का सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा बल्कि इसके स्थान पर यह डिजिटल मीडिया के माध्यम से आयोजित किया जाएगा | इस आयोजन का प्रचार-प्रसार व जनसमुदाय द्वारा घर बैठे भागीदारी करने के लिए विभिन सोशल मीडिया माध्यम जैसे- यूट्यूब, ट्विटर,फेसबुक और इन्स्टाग्राम आदि का उपयोग किया जायेगा |
पत्र के हवाले से – 21 जून 2020 को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों द्वारा कार्यक्रम में अपने घर से ही सहभागिता किये जाने की अपेक्षा की गयी है | जिनके माध्यम से घर पर ही योगाभ्यास किया जा सकता है | प्रदेश में क्रियाशील सभी आयुष्मान हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर द्वारा क्षेत्र के लोगों को इसके लिए  जानकारी दी जाएगी | कार्यक्रम के सम्बन्ध में समुदाय में जागरूकता लाने के लिए प्रथम पंक्ति की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा | इस क्रम में उन्हें योग के महत्व तथा आयुष मंत्रालय द्वारा साझा की गयी जानकारी एवं सोशल मीडिया से अवगत कराया जाएगा |