लाभार्थियों की सूची का होगा डिजिटलीकरण



  • आईसीडीएस निदेशक ने जारी किये निर्देश

लखनऊ, 30 जून 2020 - आंगनबाड़ी  कार्यकर्ताओं द्वारा दी जा रहीं  सेवाओं के लाभार्थियों की सूची का अब डिजिटलीकरण होगा | | इस सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) की निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियों  को पत्र भेजकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये हैं |

पत्र के अनुसार – बाल विकास परियोजना अधिकारियों (सीडीपीओ) को लाभार्थियों का डाटा अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं | आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गर्भवती एवं धात्री महिलाओं,  छह माह से तीन वर्ष की आयु के बच्चों ,  तीन से छह  वर्ष की आयु के बच्चों  एवं स्कूल न जाने वाली किशोरियों को विभाग की तरफ से चलने वाली सभी योजनाओं का लाभ समय-समय पर पहुंचाती रही हैं |
पत्र के हवाले से सूची के डिजिटलीकरण  की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों में खुले कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) को दी गयी है | सेंटर संचालक गाँव में आंगनबाडी केंद्र पर जाकर  कार्यकर्ता व सहायिकाओं से पंजीकृत लाभार्थियों के नाम, पते , राशन कार्ड, मोबाइल नम्बर आदि की  डिटेल लेंगे | प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र के लाभार्थी की जानकारी हर महीने की 25 से 30 तारीख़ के मध्य अपडेट की जाएगी | इसके बाद गूगल फॉर्म में 1 से 5 जुलाई के बीच दर्ज करेंगे | फीडिंग के बाद पूरा डाटा विभाग को देंगे |