मनरेगा के तहत बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण



लखनऊ, 5 जुलाई-2020 - मुख्यमंत्री के आह्वान पर रविवार को राजधानी में मनरेगा योजना के तहत वृहद् वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ । इसी क्रम में प्रदेश के ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला और अधिकारियों ने विकास खंड गोसाईगंज समेत कई अन्य स्थानों पर लाखों पौधों का रोपण कराया ।

​विकास खंड गोसाईगंज में फलदार और औषधीय पौधों के रोपण के साथ ही श्री शुक्ल ने इनकी महत्ता पर भी प्रकाश डाला । उन्होंने लोगों से अपील की कि पर्यावरण संतुलन में पेड़ पौधों का महत्वपूर्ण स्थान है । इसलिए लोगों को अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए और उनकी सेवा भी करनी चाहिए । इस मौके पर स्वयं सहायता समूहों से भी उन्होंने इस दिशा में बेहतरीन काम करने की अपील की । इस अवसर पर ग्राम पंचायत मीसा और मलौली में भी बड़े पैमाने पर पौधे रोपे गए । इसके आलावा महिलाओं को सहजन के पौधे भेंट किये गए । पोषक तत्वों से भरपूर सहजन को सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद बताया गया ।  इस मौके पर अपर आयुक्त ग्राम्य विकास-मंरेगा- योगेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।