नई दिल्ली(डेस्क) - प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी ने आज कहा कि दर्शकों और श्रोताओं के लिए प्रवेश की बाधाओं को न्यूनतम करने और सूचना, शिक्षा तथा मनोरंजन तक हर संभव व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने आज नई दिल्ली में वेब्स ओटीटी प्लेटफार्म पर मैगजीन स्टोर का शुभारंभ किया। श्री द्विवेदी ने कहा कि इस सेवा का उपयोग करने के लिए प्रतिमाह 99 रूपये या प्रतिवर्ष 999 रूपये देने होंगे। उन्होंने कहा कि सदस्यता शुल्क से आठ भाषाओं में 50 से अधिक टाइटल देखे जा सकेंगे।