ई-संजीवनी से घर बैठे मिलेगा चिकित्सीय परामर्श



लखनऊ, 23 जुलाई 2020 - कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अस्पतालों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अब लोगों को टेली मेडिसिन (ई-संजीवनी) के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श  प्रदान किये जाएंगे | इस सम्बन्ध में परिवार कल्याण महानिदेशक डा. मिथिलेश चतुर्वेदी ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक निर्देश दिए हैं |

पत्र में जिक्र है कि वर्तमान में कोविड – 19 संक्रमण के कारण लोग अस्पताल जाकर ओपीडी में सेवाएँ लेने में कम रूचि दिखा रहे हैं | ऐसे में राज्य सरकार द्वारा सीडैक द्वारा विकसित ई-संजीवनी एप के माध्यम से लोगों को टेली मेडिसिन द्वारा ओपीडी सेवाएँ दिए जाने का निर्णय लिया गया है | उक्त एप्लीकेशन के जरिये डाक्टर को अपनी समस्या बताकर उसके अनुरूप सलाह पायी जा सकती है |
ई एप्लीकेशन के लिए हॉस्पिटल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों (सीएचसी) और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (पीएचसी) पर टेलीमेडिसिन सेवाएँ देने के लिए डॉक्टर्स को पंजीकृत किया जायेगा | उनके पास कम्प्यूटर और इन्टरनेट की सुविधा उपलब्ध होगी,  जिनके पास यह सुविधाएँ नहीं हैं उन्हें  भी यह सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं | सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कम्प्यूटर और इन्टरनेट की सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं |

पत्र में कहा गया है कि जिले में टेलीमेडिसिन के माध्यम से लोगों को ओपीडी सेवाएँ दिए जाने का व्यापक प्रचार प्रसार भी कराना होगा | इसके लिए डिजिटल मीडिया, पोस्टर्स , कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, आशा व एएनएम के द्वारा जन मानस में प्रचार कराया जाए ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके | ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों के पास एंड्रायड फोन उपलब्ध नहीं है उनको सीएचसी, पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर कार्यरत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर और एएनएम द्वारा टेबलेट्स का उपयोग कर टेलीमेडिसिन ई संजीवनी की सेवा प्रदान की जा सकती है |

ऐसे काम  करेगा संजीवनी ओपीडी एप : इसे आप प्ले स्टोर के माध्यम से मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं | इसे डाउनलोड करने के बाद जैसे ही खोलेंगे तो तीन ऑप्शन दिखायी देंगे | इसमें पहला ऑप्शन पेशेंट रजिस्ट्रेशन, जेनेरेट टोकन, इसके बाद दूसरा ऑप्शन पेशेंट लॉग इन और तीसरा ऑप्शन व्यू प्रिसक्रिप्शन दिखेगा | आपको सबसे पहले टोकन जेनेरेट करना होगा | इसमें आप अपना मोबाइल नम्बर डालेंगे तो वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) आएगा | इसे डालते ही एक फॉर्म का प्रारूप खुल  जायेगा जिसमें आपको अपना पूरा विवरण भरना होगा | इसके बाद आपके सामने जनरल ओपीडी और स्पेशलाईज्ड ओपीडी का ऑप्शन आएगा | अपनी जरूरत के अनुसार ऑप्शन का चुनाव करेंगे तो आपकी आईडी जेनेरेट हो जाएगी |