ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान बॉब सिम्पसन का निधन, भारतीय टीम को भी दी थी कोचिंग



लखनऊ(स्पोर्ट्स डेस्क)  - ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और कोच बॉब सिम्पसन का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने अपने जीवन की आखिरी सांस सिडनी में ली। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भी उनके निधन की पुष्टि की है। केवल 16 वर्ष की आयु में विक्टोरिया के ख़िलाफ़ न्यू साउथ वेल्स के लिए फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बॉब सिम्पसन ने 39 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की और टेस्ट मैचों में 10 शतकों और 27 अर्धशतकों समेत 4,869 रन बनाए और 71 विकेट भी चटकाए थे। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद उन्होंने लंबे समय तक बतौर कोच भी टीम के साथ काम किया था।

बॉब सिम्पसन 1986 से 1996 तक ऑस्ट्रेलिया के फुल टाइम हेड कोच रहे। इस दौरान टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा. उनकी देखरेख में कंगारू टीम ने 1987 में वर्ल्ड कप अपने नाम किया।