नई दिल्ली : एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है। इस बार एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है। टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है। इसके लिए मंगलवार को भारत के टी-20 टीम के कप्तान सूर्य कुमार यादव के नेतृत्व में 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम की घोषणा की गई है।
एशिया कप में शुभमन गिल को भारतीय टीम का उप कप्तान बनाया गया है। वहीं विकेट किपर के तौर पर जीतेश शर्मा को जगह दी गई है। इसके अलावा संजू सैमसन भी विकेट किपर बैट्समैन के तौर पर टीम मे हैं। वहीं बैट्समैन के तौर पर अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को टीम में जगह मिली है। जबकि ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और हर्षित राणा को जगह मिली है।
गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को टीम में रखा गया है। वहीं इस टीम में ओपनर बैट्समैन यशस्वी जायसवाल को जगह नहीं मिली है। बता दें कि 23 साल के जायसवाल ने 23 टी20 मैचों की 22 पारियों में 164.32 की स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं। उनका सर्वाधिक स्कोर 100 है।
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह. रिजर्व: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल.