आईएएस अधिकारी हीरालाल को राष्ट्रीय जल पुरस्कार



लखनऊ 27 जुलाई 2020 - कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर मिशन निदेशक (आईएएस) हीरा लाल को “रजत की बूँदें राष्ट्रीय जल पुरस्कार” से सम्मानित किया । श्री सिन्हा ने कहा कि नीर फाउंडेशन द्वारा दिया जाने वाला यह पुरस्कार जल एवं पर्यावरण के क्षेत्र में खास योगदान के लिए प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है । उन्होंने कहा कि श्री हीरा लाल को यह पुरस्कार बांदा का जिलाधिकारी रहते हुए पारंपरिक जल स्रोतों के उन्नयन एवं पानी के प्रति जनजागरूकता फैलाने के लिए दिया जा रहा है ।

श्री हीरा लाल ने इस अवसर पर कहा कि वर्ष प्रतिवर्ष जल संकट गहराता जा रहा है , सतही व भू जल प्रदूषित हो रहा है तथा छोटी व बरसाती नदियाँ प्रदूषण का शिकार हो चुकी हैं तथा मरणासन्न हैं । यह भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं है । जल को संरक्षित करने, प्राकृतिक जल संरचनाओं को संवारने, प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने तथा नदियों को पुनर्जीवित करने के प्रयासों को और भी गतिशील बनाए जाने की जरूरत है ।