अस्पताल जाएँ तो ज़रूरी सावधानी अपनाएँ



- ई संजीवनी एप पर घर बैठे चिकित्सीय सलाह पाएँ, बहुत ही ज़रूरी हो तभी अस्पताल जाएँ

लखनऊ, 17 अगस्त 2020 - कोविड-19 के दौर में खुद के साथ दूसरों को सुरक्षित करने के लिए इस समय अगर किसी भी जरूरी काम से बाहर निकलना हो तो मास्क से नाक व मुंह को अच्छी तरह से ढककर ही निकलें | अस्पताल व क्लीनिक जाना पड़े तो अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है | सरकार का प्रयास है कि छोटी-मोटी बीमारी के लिए अस्पताल न जाना पड़े, इसके लिए ई संजीवनी ओपीडी सेवा की शुरुआत भी प्रदेश में हो चुकी है | इस एप के जरिये घर बैठे मोबाइल पर चिकित्सक से जरूरी परामर्श लिया जा सकता है | स्वास्थ्य विभाग भी इस बारे में लोगों को जागरूक करने में लगा है |

इसके बाद भी किसी आपात स्थिति में अस्पताल या क्लीनिक जाना ही पड़े, तो पूरी सावधानी के साथ जाएँ ताकि अपने साथ दूसरों को भी सुरक्षित बना सकें | ऐसे में हमें अपनी आदतों में बदलाव लाना होगा | पहले जब हम अस्पताल जाते थे तो  अस्पताल पहुंचकर डाक्टर से एप्वाइंटमेंट  लेते थे लेकिन अब हमें अपनी इस  आदत को बदलना होगा | हमें चाहिए कि हम घर से ही डाक्टर से एप्वाइंटमेंट  ले लें और समय पर ही घर से निकलें | इससे एक तो समय की बचत होगी और दूसरे व्यर्थ में अस्पताल में भीड़ नहीं लगेगी |  इससे कोरोना का संक्रमण होने की सम्भावना भी कम होगी | अस्पताल जाते समय अपने और दूसरों की सुरक्षा के लिए कोविड सुरक्षा किट यानी मास्क, पेन, ग्लव्स, सेनिटाइजर आदि ले जाना न भूलें ताकि आपको पेन, सेनिटाइजर जैसी चीजें दूसरों से लेकर इस्तेमाल न करनी पड़ें | अस्पताल में अभी सिर्फ दो लोगों के प्रवेश की अनुमति है , इसलिए मरीज सहित केवल दो  लोग ही अस्पताल जाएँ | अस्पताल में यह कोशिश करें कि किसी भी चीज को व्यर्थ में न छुएं | अस्पताल में लोगों से  दो गज  की दूरी बनाकर रखें | मास्क पहनकर ही घर से निकलें और अस्पताल में भी मास्क पहने रहें |

मास्क इसलिए पहनना जरूरी है क्योंकि अगर कोई व्यक्ति कोरोना से ग्रसित है और उसे खांसी या छींक आती है तो मास्क न लगाने की स्थिति में खांसते या छींकते समय कोरोना  वायरस हवा में आ जायेगा और यदि आपने मास्क नहीं लगाया है तो आप संक्रमित हो सकते हैं | यदि आप किसी चीज जैसे दरवाजे की कुण्डी और हैंडल को छूते हैं और फिर आप उन्हीं हाथों को अपने चेहरे पर लगाते हैं तो आप कोरोना की चपेट  में आ सकते हैं | इसलिए विशेषज्ञों का कहना है कि मास्क का उपयोग कर कोरोना वायरस से काफी हद तक बचा जा सकता है | घर पर बना सूती कपड़े का मास्क सबसे उचित है और यदि आप बीमार हैं और या किसी बीमार व्यक्ति की देखभाल में लगे हैं तो आपको सर्जिकल मास्क पहनना जरूरी है | अगर आप थोड़ी से सावधानी बरतेंगे तो कोरोना से स्वयं को भी सुरक्षित रखेंगे और परिवार को भी |