सीपी राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति पद के लिए किया नामांकन, प्रस्तावक बने पीएम मोदी



नई दिल्ली : एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सी. पी. राधाकृष्णन ने आज संसद भवन में अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहे और उन्होंने पहले सेट के नामांकन पत्र में मुख्य प्रस्तावक की भूमिका निभाई। नामांकन कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। राधाकृष्णन का नामांकन चार सेटों में दाखिल किया गया, जिनमें प्रत्येक में 20 प्रस्तावकों और 20 अनुमोदकों के हस्ताक्षर शामिल हैं।
 
इस चुनाव में राधाकृष्णन के चुनाव प्रबंधक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू उनके चुनाव अभिकर्ता के रूप में जिम्मेदारी निभाएंगे। उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा।
 
नामांकन से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन की प्रशंसा करते हुए उन्हें "समर्पित, विनम्र और बुद्धिमान नेता" बताया था, जो हमेशा वंचित वर्गों के सशक्तिकरण के लिए कार्य करते रहे हैं। सी. पी. राधाकृष्णन वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार किए जाते हैं। वे तमिलनाडु से पूर्व सांसद रह चुके हैं और उन्हें जमीनी जुड़ाव और सामाजिक उत्थान के कार्यों के लिए जाना जाता है।