मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर शुरू किया गया दवा दोस्त मेडिकल स्टोर



मुरादाबाद - रेल सफर के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने पर रेल यात्रियों को अब दवाइयों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा । दरअसल मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर दवा दोस्त मेडिकल स्टोर को शुरू किया गया है । यह दवा दोस्त सातों दिन खुला रहेगा  साथ ही 24 घंटे स्टोर पर सभी आवश्यक और जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रहेंगी।

वहीं दवा दोस्त मेडिकल स्टोर के शुरू होने पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने कहा कि ट्रेन में तबियत बिगड़ने पर यात्रियों को काफी असुविधा होती थी । लेकिन अब मेडिकल की सुविधा यात्रियों को स्टेशन पर ही मिलेगी। मुरादाबाद के बाद जल्द ही बरेली, देहरादून और हरिद्वार रेलवे स्टेशनों पर भी ऐसे मेडिकल स्टोर खोले जाएंगे।