सीएम योगी ने 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को दिए नियुक्ति पत्र



लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लोकभवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में नवचयनित 2,425 मुख्य सेविकाओं और 13 फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र सौंपें । दो दशक बाद विभाग में इतनी बड़ी भर्ती हो रही है। इसे महिलाओं के सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

इस अवसर पर  मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2047 में ऐसा भारत चाहिए जो विकसित हो, आत्मनिर्भर हो। ऐसे भारत के निर्माण का रास्ता आंगनबाड़ी केंद्रों से होकर जाता है, गांव से होकर जाता है, गलियों से होकर जाता है।