पीएम मोदी ने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में लिया हिस्सा



नई दिल्ली(डेस्क) -  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस मौके पर दोनों देशों के बीच कई मुख्य समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
 
पीएम मोदी को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर : इससे पहले आयोजन स्थल पर पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने जापान के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।

बता दें कि इससे पहले जापान दौरे पर शोरिंजन दारूमाजी टेंपल के मुख्य पुजारी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दारूमा डॉल उपहार के तौर पर दिया। दारूमा डॉल को संकल्प और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।