सीएम योगी ने निर्वाचन आयोग के कार्यालय भवन का किया भूमिपूजन



लखनऊ - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ की अवध विहार योजना में ₹50 करोड़ की लागत से 2,618.59 वर्ग मीटर में विस्तृत राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तर प्रदेश के कार्यालय भवन का शिलान्यास किया।

इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और उत्तर प्रदेश का राज्य निर्वाचन आयोग सर्वाधिक जनप्रतिनिधियों का चुनाव करता है। यहां 12 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। ऐसे आयोग के पास अपना भवन तक नहीं था पर अब डेढ़ वर्ष में आयोग का छह मंजिला भवन बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश हर एक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। लोकतांत्रिक व्यवस्था अगर मजबूत है, तो हर संस्था अपने आप ही संवेदनशील बनती है, विकास के प्रति आग्रही बनती है।