नई दिल्ली : पूर्वोत्तर भारत के एक और राज्य मिजोरम को अब पहली बार भारतीय रेलवे से सीधा जोड़ा जा रहा है। यह पहली बार होगा जब राज्य की राजधानी आईजोल को रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।
यह काम बइरबी से सायरंग तक बनाई गई करीब 52 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के जरिए संभव हो रहा है। यह रेल लाइन अब पूरी तरह बनकर तैयार है।
इस परियोजना से मिजोरम के लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी। इससे न सिर्फ यात्रा आसान होगी, बल्कि व्यापार, पर्यटन और रोज़गार के नए रास्ते भी खुलेंगे। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और क्षेत्रीय संपर्क भी बेहतर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही मिजोरम की जनता को यह ऐतिहासिक रेल सेवा की सौगात देंगे।