पीएम मोदी ने किया ‘सेमीकॉन इंडिया- 2025’ का उद्घाटन



नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025’ का उद्घाटन किया। यह सम्मेलन भारत में एक मजबूत और टिकाऊ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है।
 
इस मौके पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विक्रम 32-बिट प्रोसेसर और स्वीकृत 4 परियोजनाओं के टेस्ट चिप्स स्मृति चिन्ह के तौर पर दिया। विक्रम 32-बिट प्रोसेसर भारत में पूरी तरह से बना पहला ऐसा माइक्रोप्रोसेसर है, जो लॉन्च व्हीकल्स (उपग्रह प्रक्षेपण यान) के कठोर वातावरण में इस्तेमाल के लिए उपयुक्त है। यह चिप इसरो के सेमीकंडक्टर लैब द्वारा विकसित की गई है।
 
तीन दिनों तक चलने वाले सम्मेलन में भविष्य में सेमीकंडक्टर क्षेत्र में विकास के लिए निर्णायक चर्चा होना शामिल है। ‘सेमीकॉन इंडिया - 2025’ सेमीकंडक्टर फैब्रिक्स, उन्नत पैकेजिंग, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, अनुसंधान एवं विकास, स्मार्ट विनिर्माण और निवेश के अवसरों पर केंद्रित होगा। इस सम्मेलन में सेमीकंडक्टर इंडिया कार्यक्रम की प्रगति, बुनियादी ढांचे की तैयारी, डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव योजना, स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र के भविष्य के रोडमैप पर सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।