लखनऊ - विकसित उत्तर प्रदेश के लिये तैयार हो रहे विजन डॉक्यूमेंट के लिये अब जनता से विभिन्न मुद्दों पर राय ली जायेगी। इसके लिये एक विशेष पोर्टल और क्यूआर कोड तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल इसके लिए पोर्टल लांच करेंगे।
नियोजन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि गांव और शहरों में यह क्यूआर कोड लगाये जा रहे हैं। इस अभियान की सफलता और सटीक आकलन के लिए पूर्व अधिकारियों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया गया है। अब तक लगभग 500 लोगों की टीम बन चुकी है जो पूरे प्रदेश में आमजन की राय लेंगे। साथ ही विकसित भारत 2047 और विकसित यूपी को लेकर जानकारी देंगे।