आपदा में सेवा: यूपी सरकार ने बाढ़ प्रभावित राज्यों को भेजी मदद



नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के बाढ़ पीड़ितों के लिए 48 राहत सामग्री वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 
इस दौरान अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से अतिवृष्टि, बिजली गिरने और बादल फटने की अनेक घटनाओं के कारण उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के अनेक स्थानों पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं। सीएम योगी ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार बाढ़ पीड़ित परिवारों की मदद के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
 
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेश के नागरिकों की ओर से संवेदनाओं को राहत सामग्री के रूप में हमने 48 ट्रकों को उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए भेजा है। साथ ही हम अपने प्रतिनिधियों को भी वहां भेज रहे हैं, जो कि वहां के पीड़ित नागरिकों को उत्तर प्रदेश वासियों की संवेदना और इस राहत सामग्री का लाभ उपलब्ध करवाने में सहयोग करेंगे। इसके अलावा अगर अन्य सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी तो उत्तर प्रदेश सरकार और प्रदेश की 25 करोड़ जनता हर पीड़ित के साथ खड़ी है।