दिवाली-छठ पर बिहारवासियों के लिए चलेंगी 12 हजार 739 स्पेशल ट्रेनें: डिप्टी सीएम



पटना(डेस्क) - उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दिवाली और छठ के महापर्व पर बिहार के प्रवासी नागरिकों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ के माध्यम से एक बड़ी खबर दी है।  


 
उन्होंने बताया कि इस वर्ष इन त्योहारों के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने 12,739 विशेष ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है, जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग दोगुनी है। उनके मुताबिक, रेलवे ने वर्ष 2024 में स्वीकृत 7,500 ट्रेनों की जगह इस साल अब तक 12,739 विशेष ट्रेनों को हरी झंडी दी है। इनमें से 8,591 ट्रेनों के परिचालन की अधिसूचना भी जारी हो चुकी है।
 
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के विशेष प्रयास और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व के कारण यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि यह पहल बिहार के प्रति केंद्र सरकार के विशेष स्नेह को दर्शाती है, जिससे लाखों यात्री सुरक्षित और सुगम तरीके से अपने घर पहुंच सकेंगे और परिवार के साथ त्योहार मना सकेंगे।