मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य क्षेत्र में निष्पक्ष भर्ती और सेवाओं की गुणवत्ता पर जोर दिया



लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान दे सकता है। स्वस्थ नागरिक सशक्त समाज और समर्थ राष्ट्र की नींव रखता है। यदि व्यक्ति स्वस्थ नहीं होगा तो व्यवस्था अस्वस्थ होगी और विकास अवरुद्ध होगा।मुख्यमंत्री जी ने यह विचार मिशन रोजगार के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के 1,112 कनिष्ठ लिपिक एवं 22 एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र प्रदान करने के अवसर पर व्यक्त किए।

उन्होंने नवचयनित अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से चयनित हुए हैं। सरकार की अपेक्षा है कि आप जरूरतमंदों के प्रति संवेदनशीलता और आदर का भाव रखते हुए बेहतर सेवाएं प्रदान करें और किसी भी स्तर पर भेदभाव न करें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले साढ़े आठ वर्षों में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, जल संसाधन, रोजगार और तकनीकी क्षेत्रों में प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रगति की है। इसी अवधि में प्रदेश में लगभग 8 लाख युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया। पुलिस विभाग में 2,19,000 कार्मिकों की भर्ती सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई, वहीं प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) भी कुशलतापूर्वक संपन्न हुई। स्वास्थ्य विभाग में अब तक 1,354 स्टाफ नर्स, 7,182 ANM, 1,102 विशेषज्ञ चिकित्सक, 278 एसोसिएट प्रोफेसर और 2,142 स्टाफ नर्स की भर्ती की जा चुकी है। वर्ष 2017 में प्रदेश में केवल 17 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 80 से अधिक हो गए हैं। ‘एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज’ योजना से युवाओं को रोजगार और स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।

मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्ड योजना, कैशलेस इलाज, ब्लड बैंक, ICU, डिजिटल एक्स-रे और डायलिसिस जैसी सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि एमबीबीएस सीटें दोगुनी होकर 11,850 हो गई हैं, पीजी सीटें 4,028 और सुपर स्पेशियलिटी सीटें 305 तक बढ़ गई हैं। DNB सीटें पिछले एक वर्ष में दोगुनी हुई हैं। यूपीएमएससीएल का वार्षिक टर्नओवर वर्ष 2017-18 में 83 करोड़ रुपये था, जो 2024-25 में 1,390 करोड़ रुपये हो गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था और सौहार्दपूर्ण वातावरण लोगों को पर्व और त्योहारों को उत्साहपूर्वक मनाने की सुविधा प्रदान करता है और यह राज्य के विकास का भी वाहक बन रहा है। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक प्रदेश की अर्थव्यवस्था 35 लाख करोड़ रुपये होने का अनुमान है।

कार्यक्रम में मिशन रोजगार पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, विधायक डॉ. नीरज बोरा, विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य पार्थसारथी सेन शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।