राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने लखनऊ विश्वविद्यालय का 68वेँ दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता की



लखनऊ - राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने आज लखनऊ विश्वविद्यालय का 68वेँ दीक्षान्त समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने 1 लाख 26 हज़ार 254 उपाधियाँ और 201 पदक प्रदान किए। कार्यक्रम में राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्रों को सशक्त बनाने के लिए बाराबंकी के 300 आंगनबाड़ी केंद्रों को आंगनबाड़ी किट और हेल्थ किट भी बांटीं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालय शिक्षा, शोध और नवाचार के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहे हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी भविष्य में समाज, प्रदेश और राष्ट्र निर्माण में अपनी सार्थक भूमिका निभाएँगे।