डीएम व सीडीओ ने युवक व महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित



गोण्डा - अत्तर्राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर युवा कल्याण विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में विवेकानन्द यूथएवार्ड से पुरस्कृत वित्तीय वर्ष 2021-22 के विवेकानन्द यूथ युवक व महिला मंगल दलों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि व सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में दलों को प्रशस्ति पत्र एवं स्पोर्ट्स किट देकर सम्मानित किया।
 
जिलाधिकारी ने स्वामी विववेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मंगल दलों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य मंगल दलों को भी इन दलों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होनें कहा कि खेल-कूद से व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होता है। उन्होंने कहा कि योग और खेल एक दूसरे के पूरक हैं। खेलों से जहां एक ओर हमें स्वास्थ्य लाभ मिलता हैं वहां भविष्य की संभावनाएं भी पर्याप्त मात्रा में विद्यमान होती हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिले मे ओपेेन जिम खुलवाने के साथ ही स्पोर्ट्स के लिए आवश्यक सुविधाओं में बढ़ोत्तरी करने का पूरा प्रयास प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।